आँच न आने देना पर टिप्पणी
“आंच” शब्द का अर्थ ताप, आग की लौ, हानि होता है।आंच आना अर्थात हानि होना और आंच न आना मतलब हानि ना होना।
आँच न आने देना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – हर मां अपने लाल पर किसी भी प्रकार का आंच नहीं आने देती
वाक्य – सच्चा दोस्त वह है जो अपने दोस्त पर कभी आंच ना आने दे
वाक्य – भारत की खुफिया एजेंसी की बदौलत ही हर आतंकी हमले से देश बच जाता है और आम जनता पर आँच भी नहीं आती
वाक्य – तुम निश्चिंत रहो जब तक मैं जिंदा हूं तुम पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दूंगा
वाक्य – महाभारत के युद्ध में श्री कृष्ण ने अर्जुन पर किसी भी प्रकार की आंच न आने दी और अंत में पांडवों को ही विजय हुई