उड़ती चिड़िया पहचानना
मन में क्या चल रहा है कैसे thoughts आ रहे हैं यह तो कोई नहीं बता सकता परंतु फिर भी मन के भाव जो चेहरे पर प्रकट होते हैं उसे माप कर कोई बता सकता है कि किसी व्यक्ति के मन में अच्छे भाव है यह बुरा भाव है. जो दूसरों के मन के भाव को जान लेता है उसके लिए “उड़ती चिड़िया पहचानना” मुहावरा प्रयोग होता है.
In English “to know one’s mind”.
उड़ती चिड़िया पहचानना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मेरे गुरु एक सिद्ध महापुरूष है वह उड़ती चिड़िया पहचान लेते हैं
वाक्य – मैं उड़ती चिड़िया पहचानने में माहिर हूं इसलिए मैं बैर और मित्रता देखकर करता हूं
वाक्य – आर्मी वाले उड़ती चिड़िया पहचानने में माहिर होते हैं वह कौन आतंकवादी है या नहीं यह जान लेते हैं
वाक्य – सालों साल तपस्या करने के कारण मुझ में उड़ती चिड़िया पहचानने की सिद्धि आ गई है
वाक्य – अनुभवहीन लोग कभी भी उड़ती चिड़िया को नहीं पहचान पाते