तीन-पाँच करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
तीन-पाँच करना मुहावरे का अर्थ (teen panch karna muhavare ka arth) – इधर-उधर की बात करना टालने के लिए

तीन-पाँच करना मुहावरे का अर्थ समझे

“तीन-पाँच करना” यह मुहावरे के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

जब कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी काम से अथवा बात को काटना चाहता है तब वह इधर-उधर की बात करने लगता है बात को टालने के लिए तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है।

तीन-पाँच करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – उधार का पैसा जल्दी दो।“तीन-पाँच मत करो” नहीं तो थाने में रपट लिखवा दूंगा।

वाक्य – सच-सच बताओ रसोडे में कौन था? तीन-पाँच मत करो।

वाक्य – जब भी मां राकेश की शादी की बात करती है वह तीन पाँच करने लगता है।

वाक्य – पढ़ाई करो पढ़ाई यू तीन-पाँच मत करो।बड़े होकर पंचर साटना है क्या।

वाक्य – 2019 से पहले तो जब भी राम मंदिर निर्माण की बात कोई करता बीजेपी तीन-पाँच करने लगती।

यदि आपको “3 5 करना” मुहावरे में यहां पर दी हुई जानकारी में कुछ गलत लगता है तो कृपया हमसे जरूर कांटेक्ट करें