घी के दिए जलाना पर टिप्पणी
वैसे तो दिया जलाने का एक महत्व है जैसे दिया अंधकार दूर करता है, प्रकाश प्रदान करता है, यह शुभ का सूचक है।
परंतु घी के दिए जलाना विशेष है। किसी वैदिक अनुष्ठान या पूजा पाठ में घी का ही अग्नि मैं अथवा दिया जलाने में प्रयोग होता है।
घी का अलग महत्व है. इस तरह से घी के दिए जलाना एक विशेष बात है तथा दूसरी और जब भगवान राम ने 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या वापस पधारे तब सब ने घी के दिए जलाए और खूब खुशियां बनाएं।
घी के दिए जलाना अति शुभ है और यह खुशियों का सूचक है।
In english it means “to celebrate”.
घी के दिए जलाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – दीपावली के पर्व पर हर भारतीय अपने घर में घी के दीए जलाते हैं
वाक्य – राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बनने के ऐलान से पूरे भारत देश में घी के दिए जलाए गए
वाक्य – लंबी बीमारी से शाम के ठीक होने के कारण आज उसके परिवार में घी के दिए जल रहे हैं
वाक्य – बेटे के कई वर्षों बाद नौकरी लगने की खुशी में मेहता जी ने घी के दिए जा रहा है