फलना फूलना मुहावरे का सही अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
फलना फूलना मुहावरे का अर्थ (falna fulna muhavare ka arth) – उन्नति करना

पर्यायवाची – उभरना, चमकना, आगे बढ़ना, विकास करना

फलना फूलना मुहावरे का अर्थ समझे

‘फलना-फूलना’ और ‘फूलना-फलना’ दोनों एक ही है।

इस मुहावरे का तात्पर्य जीवन में सफल होने व उन्नति करने से है।

फलना फूलना अगर हम किसी लौकी की उपज से समझे तो पहले बीज बोना पड़ता है, फिर पानी से सिंचाई करनी पड़ती है, फिर कई मास इंतजार करने के बाद बीज फलित होकर बढ़िया मोटा लौकी बनता है।

इस उदाहरण को यदि हम अपने जीवन से तुलना करें। तो सफलता पका हुआ लौकी है, बीज है इच्छा, मेहनत है पानी से लगातार सिंचाई करना।

किसी भी काम मैं लगातार मेहनत करने के बाद ही कोई सफलता प्राप्त करता है।अगर कोई दुआ देकर कहता है “खूब फलो-फूलो” तो तात्पर्य है खूब उन्नति करो तथा ऊंची मंजिलें हासिल करो ।

फलना फूलना  मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – नाना-नानी जब भी मुझसे मिलने आते हैं वह एक ही बात कहते हैं “खूब पढ़ो-लिखो, खूब फलो-फूलो”।

वाक्य – श्याम का व्यापार तो तेजी से फलने-फूलने लगा है।

वाक्य – मेरा आशीर्वाद है सदा फूलो-फलो।

वाक्य – राकेश के हाथ में जादू है वह जो काम शुरू करता है वही काम  फलने-फूलने लगता है।

वाक्य – मेरी मेहनत का ही परिणाम है कि आज मैं अपनी नौकरी में फल-फूल रहा हूं।