कसौटी पर खरा उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
कसौटी पर खरा उतरना मुहावरे का अर्थ (kasauti par khara utarna muhavare ka arth) – परीक्षण में सही सिद्ध होना

कसौटी पर खरा उतरना पर टिप्पणी

“कसौटी” शब्द का अर्थ “Touchstone” होता है, यह एक काला पत्थर होता है जिस पर सोना रगड़ कर उसकी उत्तमता (quality) परखी जाती है।

इसी प्रकार जिस वाक्य, मुहावरे में कसौटी का प्रयोग होता है वहां जांचने-परखने की बात होती है।

In English a similar idiom will be “To prove true to a test”.

कसौटी पर खरा उतरना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जो कहा है वह चेक करके दिखाना तभी तुम कसौटी पर खड़े उतरोगे

वाक्य – दसवीं में खूब पढ़ना लिखना तभी तुम कसौटी पर खड़े उतारोगे

वाक्य – श्याम इस बार झूठ मत बोलना और मेरी उम्मीदों की कसौटी पर खड़े उतरना

वाक्य – वो क्या मेरी कसौटी पर खड़ा होगा