उन्नीस बीस का अंतर होना के अर्थ को समझें
दो वस्तुओं की तुलना में जहां ना के बराबर अंतर होता है।मानो दोनों वस्तु एक समान ही है तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है।जैसे दो जुड़वा लड़कों का चेहरा एक जैसा ही दिखता है।
उन्नीस बीस का अंतर होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – राम और श्याम दोनों जुड़वा है।दोनों की सूरत में बस उन्नीस-बीस का अंतर है।
वाक्य – दुकानदार ने सामान्य अगरबत्ती की जगह दूसरा अगरबत्ती देते हुए कहा “दोनों में उन्नीस बीस का अंतर है”।
वाक्य – जैन और बौद्ध धर्म में उन्नीस-बीस का फर्क है।
वाक्य – श्यामलाल बड़ा सज्जन पुरुष है। इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद उसके स्वभाव में 19 20 का भी अंतर नहीं आया है।