नाच नचाना मुहावरे पर टिप्पणी
हम और आप चाहते हैं कि जीवन में जो हम चाहे वही दूसरा व्यक्ति करें पर ऐसा विरलह ही संभव हो पाता है। वही जो शक्तिशाली, धनवान और ऊंची पोस्ट पर होता है वह सबको नाच नचाने की क्षमता रखता है अतः सबसे अपना मनचाहा कार्य करा सकता है।
इससे मिलते जुलते मुहावरे हैं
नाच नचाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य – कल तो मास्टर जी ने राकेश को पूरा नाच नचा दीया
वाक्य – सरिता पता नहीं क्या जादू-टोना जानती है वह अपने पति को पूरा नाच नचाती है
वाक्य – लालू पहलवान अपनी शक्ति के बल पर किसी को भी नाच नचा सकता है
वाक्य – अगर यह लोभी सरपंच बन गया तो पता नहीं किस-किस को नाच नचाएगा