जहर उगलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
जहर उगलना मुहावरे का अर्थ (jahar ugalna muhavare ka arth) – कड़वे बोल बोलना, भला बुरा कहना

जहर उगलना अर्थ आसान भाषा में

आप जानते हैं कि यदि कोई नाग हमें डसले तो हमारा सांप के जहर के कारण मृत्यु हो जाएगी क्योंकि जहर जीवन के लिए घातक होता है उसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति आपसे बुरा भला कहे तथा गालियां दे तो आपके मन को भी दुख होगा ।

वैसे ही जब कोई व्यक्ति अति कड़वा बोलता है तो सुनने वाला दुखी होता है और इसलिए कड़वे बोल बोलने वाले व्यक्ति के लिए कहा जा सकता है कि वह “जहर उगल” रहा है।

इस मुहावरे का हर वह जगह प्रयोग होता जहां कोई व्यक्ति भला बुरा हथवा कड़वा किसी के लिए बोलता है।

मैं आपसे यही अनुग्रह करूंगा कि आप भी कठोर शब्द बोल कर किसी को दुखी ना करें क्योंकि जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है

जहर उगलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – शंकर भगवान से हमें यह सीख मिलती है कि जहर पीना सीखो जहर उगलना नहीं।

वाक्य प्रयोग – जैसे ही मुकेश की शादी की बात होती है वह क्रोधित होकर जहर उगलने लगता है।

वाक्य प्रयोग – कुछ लोगों का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वह हमेशा जहर ही उगलते हैं।

वाक्य प्रयोग – रमेश ने सुरेश को मारा। सुरेश ने तत्काल पिताजी के सामने सारा जहर उगल दिया।

वाक्य प्रयोग – जो बात बात पर जहर उगलता है वह व्यक्ति हमेशा दुखी ही रहता है।क्रोध बुरी बला है।

वाक्य प्रयोग – एनडीटीवी पर हमेशा बीजेपी के लिए जहर ही उगला जाता है।