हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
‌‌‌हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ (haath saaf karna muhavare ka arth) – वस्तु चोरी करना

हाथ साफ करना पर टिप्पणी

यदि कोई व्यक्ति आपके सामने से चोरी करें और आप उसे चोरी करता हूं देख ले तो निश्चय ही वह चोर पकड़ा जाएगा परंतु यदि कोई चोर बड़ी सफाई से अपना काम करें, और वस्तु चोरी कर ले बिना किसी के पता चले तो कोई उसको पकड़ नहीं सकता, इसी को हाथ साफ करना कहते हैं. 

In English “to steal”.

हाथ साफ करना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मोहित जहां सामान बिना मालिक के पढ़ा हुआ देखता है वहां हाथ साफ कर लेता है 

वाक्य – पिंकी रोज अपने पति के बटुए से हाथ साफ कर लेती है

वाक्य – पप्पू चोर हाथ साफ करने में माहिर है वह तो पुलिस की जेब भी काट सकता है

वाक्य – बस मैं आज मेरी आसावधानी के कारण किसी ने मेरे बटुए पर हाथ साफ कर लिया

वाक्य – चोर चोरी की मंशा से हाथ साफ करने आया था परंतु पुलिस वालों ने उसको पकड़ लिया रंगे हाथों