नीलाम होना मुहावरे का क्या मतलब है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नीलाम होना मुहावरे का अर्थ (neelam hona muhavare ka arth) – बहुमूल्य वस्तु को बेचना

नीलाम होना पर टिप्पणी

यदि आपने बैंक से लोन लिया है तो आपको लोन के बदले कुछ सिक्योरिटी देनी होती है यह सिक्योरिटी घर जमीन जायदाद आदि हो सकता है. अब यदि आप लोन चुकता करने में असफल हो जाए तो बैंक आपके घर जायदाद जोकि सिक्योरिटी के तौर पर रखा था वह बेच देगी. 

इस तरह से बहुमूल्य वस्तु को बेचने को ही “नीलामी होना” कहते हैं. नीलामी में जो व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली लगाता है वस्तु उसी के हाथ में जाती है.

नीलाम होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – राकेश को पुलिस चोरी के केस में खोज रही थी मगर वह तो घर को नीलाम कर विदेश चला गया

वाक्य – मुझे अपने पूर्वजों से हजारों साल पुराना सिक्का मिला है जिससे मैं अगले महीने नीलाम करूंगा

वाक्य – पंकज जहां जहां जाता है पिताजी की इज्जत नीलाम कर आता है

वाक्य – उधार के पैसे ना चुकता करने से घनश्याम की पुश्तैनी जमीन नीलाम हो गई

वाक्य – हमारे गांव के खंडार में एक बहुमूल्य हीरा मिला है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई गई है नीलामी में