हथेली पर सरसों जमाना पर टिप्पणी
जब कोई कार्य बड़ा कठिन हो या ऐसा कार्य हो जिसमें अधिक समय चाहिए तब ऐसे कार्य को जल्दी से जल्दी करने पर इस मुहावरे का प्रयोग होता है.
जिस प्रकार हथेली पर सरसों जमाना/उगाना असंभव कार्य है उसी प्रकार जब यह मुहावरे के रूप में प्रयोग होता है तो मतलब होता है कि किसी व्यक्ति ने कोई असंभव कार्य संभव कर दिया है यानी कठिन काम जल्दी संभव कर दिया है
हथेली पर सरसों जमाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – 100 सालों में एक ऐसा महान व्यक्ति आता है जो बार-बार हथेली पर सरसों उगाकर दिखा देता है इसका उदाहरण है एलोन मस्क
वाक्य – राकेश ने एक ही दिन में गंगा जमुना सरस्वती नहा कर हथेली पर सरसों जमा कर दिखा दिया
वाक्य – कोई हाथों पर सरसों जमाना तो पंकज चाचा से सीखे
वाक्य – सेठ ने कहा सारा काम आज के आज पूरा होना चाहिए तब नौकर बोला हाथों पर सरसों नहीं जमता
वाक्य – यदि हम प्रतिज्ञा कर लें कि कोई काम आज के आज करना है तो हम हथेली पर सरसों जमा कर ही रहेंगे