कागज काला करना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य

Meaning
‌‌‌कागज काला करना मुहावरे का अर्थ (kagaz kala karna ka arth) – व्यर्थ लिखना, बेमतलब कुछ लिखना

कागज काला करना पर टिप्पणी

असामान्य व कम प्रयोग में होने वाला मुहावरा “कागज कला करना” जिसका मतलब होता है बेमतलब का कुछ भी लिखना या व्यर्थ लिखना. उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई कहानी लिखने को बोले और आप कुछ भी उल्टा-पुल्टा लिखते चले जा रहे हैं तो इसको कागज काला करना कहेंगे.

कागज काला करना का वाक्य प्रयोग 

वाक्य – अध्यापक ने बालक को कविता लिखने को कहा तो वह कागज काला करने लगा

वाक्य – श्याम एक प्रतिभाशाली लेखक है इसलिए वह कागज काला नहीं करता, वह जो लिखता है सटीक लिखता है

वाक्य – खाली बैठे-बैठे रमेश बस काग़ज़ काला करता रहता है जब देखो

वाक्य – इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा मैं तो छात्रों को कागज काला करने पर भी अंक मिल जाता है