कच्चा चिट्ठा खोलना टिप्पणी
“कच्चा” शब्द का मतलब तो आप जानते ही – पकाया ना गया हो
“चिट्ठा” हिन्दी के शब्द “चिट” से रचित है। यह चिटों का संग्रह है, इसका अर्थ हिसाब की बही, सूची, सम्पूर्ण विवरण, आदि है।
“कच्चा चिट्ठा” का अर्थ है कोई गुप्त वृत्तांत जो बिना किसी लाग लपेट के ज्यों का त्यों ही बता दिया जाए।
सरल भाषा में कहें तो किसी के छुपाए हुए बातों को उजागर करना को कच्चा चिट्ठा खोलना कहते हैं
कच्चा चिट्ठा खोलना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – सीधी तरह मेरी बात मान लो वरना सबके सामने तुम्हारा कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा
वाक्य – मैं पढ़ाई के बहाने खेलने जाता था मगर पड़ोस के लड़के ने मेरा सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया
वाक्य – आज रमेश ने मेरा सारा कच्चा चिट्ठा पिताजी के सामने खोल दिया
वाक्य – एनडीटीवी तो आए दिन देश के सामने भाजपा सरकार का कच्चा चिट्ठा खोल देती है
वाक्य – बड़ा साधु बनता फिरता है लेकिन जिस दिन तुम्हारा कच्चा चिट्ठा उजागर होगा उस दिन लोग तुम्हें दौड़ा दौड़ा के मारेंगे