खाक में मिलना पर टिप्पणी
‘खाक’ का अर्थ धूल, मिट्टी या राख होता है.
खाक में मिलना मतलब मिट्टी में मिलना या राख कर देना. हम लोगों की कई सपने होते हैं. सपने तो सारे पूरे नहीं होते कुछ लोगों के पूरे होते हैं परंतु कुछ लोगों के सपने खाक में मिल जाते हैं.
In English “to get Destroyed”.
खाक में मिलना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – इस बार सूखा पड़ने से किसानों की सारी फसल खाक में मिल गई
वाक्य – केदारनाथ की त्रासदी में सारे मकान खाक में मिल गए थे सिर्फ केदारनाथ का मंदिर ही बचा था
वाक्य – संजय ने बहुत कोशिश किया अफसर बनने की लेकिन उसका सपना खाक में मिलकर रह गया
वाक्य – शरीर में जब कैंसर जैसी घातक बीमारी हो जाती है तो धीरे-धीरे पूरा शरीर खाक में मिल जाता है
वाक्य – सेठ ने बहुत परिश्रम करके नया घर बनाया था और भूकंप से घर खाक में मिल गया