इधर की उधर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
इधर की उधर करना मुहावरे का अर्थ (idhar ki udhar karna muhavare ka arth) – चुगली करना

इधर की उधर करना पर टिप्पणी

दोस्तों चुगली करना बुरी बला है यह कोई अच्छा गुण नहीं है, इसकी गिनती अवगुणों में होती है।

अक्सर देखा गया है कि घर की औरतों को चुगली करने की बड़ी खराब आदत होती है, उन्हें आदत होती है इधर की बात उधर करने में और कोई काम तो होता नहीं इनके पास। इससे परिवार के रिश्तेदारों में आपसी बैर बढ़ता है।

इधर की उधर करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पिंकी हर बात इधर की उधर कर देती है इस कारण परिवार वालों में आपस में फूट पड़ गई है

वाक्य – धीरे बोलो नहीं तो दूसरे कमरे में बैठा राकेश सब इधर की उधर कर देगा

वाक्य – उसकी तो बचपन से ही बुरी आदत है इधर की उधर करना

वाक्य – अरे भाई यह कोई अच्छी बात है इधर की उधर करना