जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग 

Meaning
जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ (jameen aasman ek karna muhavare ka arth) – कोई कसर ना छोड़ना अथवा बहुत अधिक परिश्रम करता।

जमीन आसमान एक करना का अर्थ समझे

यह एक आम व प्रचलित मुहावरा है जिसका अर्थ बहुत अधिक परिश्रम करना होता है ताकि कोई कसर ना छूटे।

वैसे तो जमीन और आसमान का एक होना असंभव सी बात है लेकिन जब कोई व्यक्ति किसी काम का बेड़ा उठाता है और कोई कमी नहीं छोड़ता मेहनत करने में तब ‘जमीन आसमान एक करना’ मुहावरे का प्रयोग होता है।

जमीन आसमान एक करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – मैं पंकज को मजा चखाने में जमीन आसमान एक कर दूंगा।

वाक्य – 2024 के चुनाव में विपक्षी दल बीजेपी को हराने में जमीन आसमान एक कर देगा।

वाक्य – सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की कई रियासतों को मिलाकर एक देश भारत बनाने में जमीन आसमान एक कर दिया था।

वाक्य – सरकारी नौकरी निकालना कोई आसान बात नहीं।रोज जमीन आसमान एक करके पढ़ना पड़ता है ।

वाक्य – बिजनेस खड़ा करना कोई सरल बात नहीं।यहां तो जमीन आसमान एक करके काम करना पड़ता है तब जाकर कुछ सफलता मिलती है।