खून खौलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Meaning
‌‌‌‌‌खून खौलना मुहावरे का अर्थ (khoon kholna muhavare ka arth) – अत्याधिक क्रोध करना

खून खौलना पर टिप्पणी

मानव के कुछ emotions होता है जिनमें से एक है क्रोध है. कभी-कभी क्रोध करना तो ठीक भी है लेकिन कभी-कभी जब बहुत तीव्र क्रोध आता है तब खून खोलना मुहावरे का प्रयोग होता है.

इससे मिलते जुलते अन्य मुहावरे हैं

In English “furiously angry”.

खून खौलना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पाकिस्तान का रोज की सीमा पर गुस्ताखी देख मेरा खून खौल उठता है

वाक्य – पड़ोस में एक लड़का रहता है जिसका हर बात पर खून खोलने लगता है इससे उसका ही स्वास्थ्य नष्ट होता रहता है

वाक्य – जब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर यह देखते हैं कि कोई पुलिस वाला रिश्वत ले रहा है तो उनका खून खौल उठता है

वाक्य – शादी की बात सुनते ही रमेश का खून खोलने लगता है

वाक्य – तुम्हारी बात सुनकर तो पिताजी का जरूर खून खोल उठेगा

वाक्य – रमेश की किसी ने स्कूटी ठोक दिया यह सुनकर उसका खून खौल उठा