माथा ठनकना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग 

Meaning
माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ (matha thankana muhavare ka arth) – आशंका होना

माथा ठनकना पर टिप्पणी

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ विशेष बात आपके दिमाग मैं अचानक से आती है तो आप कहते हैं अरे ऐसा हो सकता है. जैसे मानीय कि आपका कोई सामान गायब हो गया है काफी ढूंढने के बाद आपको आप की चीज नहीं मिल रही है तब अचानक से आपको आशंका होती है कि कहीं यह सामान किसी drawer में तो नहीं पड़ा.  

दिमाग में एक विचार अचानक से आना और किसी चीज के लिए आशंका होना को भी “माथा ठनकना” कहते हैं

In English it means “to be doubtful”.

माथा ठनकना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – आज सुबह से ही मेरी बाई आंख फड़क रही थी और तभी मेरा माथा ठनका की कोई अमंगल कार्य होने वाला है

वाक्य – कुछ दिनों से हमारी पानी की मोटर नहीं चल रही थी तभी रोड पर हुई खुदाई को देख मेरा माथा ठनका और मुझे लगा की खुदाई में ही मोटर के पाइप में नुकसान हो गया होगा

वाक्य – हमारे संजय चाचा कई वर्षों के बाद जब हमारे घर पर आए तो मेरा माथा ठनका मुझे लगा कि यह जरूर हम से उधार मांगने आए होंगे

वाक्य – बिल्ली को रोता देख मेरा माथा ठनका कि कहीं बिल्ली भूखी तो नहीं है

वाक्य – पुलिस वालों का गश्त लगाते हुए जब उन्होंने रमेश को भागता हुआ देखा तो उनका माथा ठनका और वह रमेश का पीछा करने लगे