आसन डोलना पर टिप्पणी
जब भूकंप आता है तो जहां आप बैठे हैं वह वास्तु भी डोलने लगती है या हिलने लगती है और “आसन डोलने” से अभिप्राय मन के विचलित होने से है।
ऐसा कहा जाता है कि जब कोई तपस्वी घोर तपस्या करता है तब इंद्र का असर भी डोलने लगता है।इसका मतलब है कि इंद्र जो कि स्वर्ग का राजा है वह विचलित हो जाता है कि कहीं यह तपस्वी इंद्र की गद्दी पाने के लिए तो नहीं तप कर रहा
आसन डोलना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – शिवाजी महाराज ने अपने रन कौशल से मुगलों का आसन डोला दिया था
वाक्य – सरिता को देख आज मेरे ह्रदय का आसन भी डोल गया
वाक्य – जब ऋषि-मुनि घोर तपस्या करते हैं तो स्वर्ग के राजा इंद्र का भी आसन डोल जाता है
वाक्य – इमानदार अफसर के ईमान का आसन भी डोल जाता है लालच के कारण