झक मारना पर टिप्पणी
यह बड़ा ही सरल और रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाला मुहावरा है जिसका अर्थ हम सब जानते हैं जो कि होता है खाली बैठना, समय बर्बाद करना।
दोस्तों आजकल जो लोग खाली बैठे रहते हैं समय नष्ट करते रहते हैं उदाहरण के तौर पर जैसे कोई भीकारी तो समाज उन्हें बहुत खराब दृष्टि से देखते हैं।
लोग ताना भी मारा करते हैं यदि आप खाली बैठ जाए तो इसलिए आपसे यही निवेदन है कि खाली ना बैठे हैं और कुछ काम कीजिए। वैसे भी कोरोना के बाद से काफी लोग घर बैठकर झक मार रहे हैं नौकरी जाने के कारण।
झक मारना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – तुम्हारी पढ़ाई-लिखाई खत्म हो गई अब तुम क्यों घर बैठकर झक मारते रहते हो, कोई नौकरी क्यों नहीं करते
वाक्य – तुम्हारे साथ झक मारने से अच्छा है मैं अपने घर वापस चले जाओ
वाक्य – रमेश झक मारने में माहिर है इसलिए तुम उसके पास मत जाना
वाक्य – सरकारी नौकरी वालों का क्या है काम हो या ना हो उन्हें तो झक ही मारनी होती
वाक्य – चलो चलो तेजी से हाथ बटाओ यूं झक मत मारो