खबर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Meaning
‌‌‌‌‌खबर लेना मुहावरे का अर्थ (khabar lena muhavare ka arth) – सजा देना, किसी के विरुद्ध कार्यवाही करना

खबर लेना पर टिप्पणी

इस Word ‘खबर लेना’ का मतलब है किसी के प्रति विरुद्ध कार्यवाही करना दंड देने के लिए जैसे कि मानीय आपका कोई दोस्त है जो आपको कुछ कटु शब्द बोलता है तो अब आप उसकी खबर लेने के लिए निकलते हैं. हम आप पर छोड़ते हैं कि आप उसकी खबर कैसे लेंगे. 

In English “To punish”.

खबर लेना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – रमेश मेरा नाम हर जगह लेकर बदनाम करता रहता है लगता है आज उसकी अच्छे से खबर लेनी पड़ेगी

वाक्य – आज संजय कक्षा में देरी से पहुंचा इसलिए मास्टर जी ने उसकी अच्छे से खबर ली

वाक्य – सेठ जी ने अपने नौकर को फटकार ते हुए कहा आज तुम्हारी अच्छे से खबर लेनी पड़ेगी

वाक्य – गैया चोरों के पकड़ लेने के बाद गांव वालों ने उनकी खूब खबर ली और जमीन में गाड़ दिया 

वाक्य – संजय तो हमेशा दूसरों की खबर लेने के लिए तत्पर रहता है वह बड़ा ही झगड़ालू है