चंपत हो जाना पर टिप्पणी
“चंपत” matlab जो बिना किसी से कुछ कहे चला जाए या भाग जाए
“चंपत” शब्द का पर्यायवाची – फरार, भागा हुआ ,अनुपस्थित, गायब
जब कोई व्यक्ति बिना बताए गायब हो जाए या भाख खड़ा होए तो हम कहते हैं कि यह व्यक्ति तो चंपत हो गया. कारण कुछ भी हो सकता है हो सकता है वह भय के कारण चंपत हो जाए.
चंपत हो जाना मुहावरे का वाक्य
वाक्य – मास्टर जी को आता देख सारे विद्यार्थी चंपत हो गए
वाक्य – जब मुन्ना की बारी निबंध कहने की तब वह चंपत हो गया
वाक्य – योगी जी का दबदबा इतना है कि उत्तर प्रदेश में सब दंगाई चंपत हो गए
वाक्य – जब विपत्ति का समय आता है तब सब चंपत हो जाते हैं और कोई साथ नहीं देता
वाक्य – बाबू भैया सब गांव वालों को ठग कर चंपत हो गए हैं