पलकें बिछाना पर टिप्पणी
हमारे द्वार पर कोई मेहमान आ जाए, कोई पड़ोसी आ जाए, या रिश्तेदार हम सबका सत्कार करते हैं लेकिन कोई अपना प्रिय जन जिससे हमारा गहरा लगाव हो वह आ जाए तब हम पूर्ण प्रेम से गदगद होकर उसका स्वागत-सत्कार करते हैं.
किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रेम पूर्वक स्वागत करने को “पलकें बिछाना” कहते हैं.
In English it means “to give a red carpet treatment”.
पलकें बिछाना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – शिवम हमेशा मेहमानों के सत्कार में पलकें बिछा देता है
वाक्य – तेरे भक्तों को है इंतजार सांवरे, पलकें बिछाये खड़े द्वार साँवरे
वाक्य – जब 14 वर्ष के वनवास के बाद राम अयोध्या लौटे तब सभी अयोध्या वासियों ने पलकें बिछा दी
वाक्य – इकलौता बेटा विदेश से आज लौटने वाला है इस समाचार से मा पलकें बिछाए बैठी है
वाक्य – स्वतंत्र दिवस पर इस बार सभी देशवासी मोदी जी की आस में पलकें बिछाए खड़े रहेंगे