सिक्का जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
सिक्का जमाना मुहावरे का अर्थ (sikka jamana muhavare ka arth) – प्रभुत्व स्थापित करना, प्रभाव जमाना

सिक्का जमाना पर टिप्पणी

जब कोई व्यक्ति किसी नहीं जगह जाता है तब उसको कोई नहीं जानता है फिर चाहे वह कितना बड़ा विद्वान और बुद्धिमान क्यों ना हो

जब कोई अपना प्रभाव समाज में जमाले, समाज में अपनी धाक जमाले तब सिक्का जमाना मुहावरे का प्रयोग होता है

सिक्का जमाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – शिवम ने जब से business शुरू किया है परिवार में अपने नाम का सिक्का जमा लिया है

वाक्य – राकेश ने कॉलेज के तीसरे साल में ही गूगल पर नौकरी पाकर सब पर अपना सिक्का जमा लिया है

वाक्य – लालू पहलवान ने रामपुर के 8 गांव में अपना सिक्का जमा लिया है

वाक्य – जिसके जेब में धन ना हो वह क्या अपना समाज में सिक्का जमाएगा