हाथ पाँव मारना टिप्पणी
सरल व सामान्य मुहावरा जिसका मतलब होता है अत्याधिक प्रयास करना. अगर जीवन में कुछ बड़ा पाना है तो एकाग्रता के साथ दिन रात मेहनत करने की जरूरत है तभी जाकर कुछ हाथ लग सकता है.
इससे मिलता-जुलता महावरा जो समानार्थी है
Meaning in english “To struggle”.
हाथ पाँव मारना का वाक्य (sentence)
वाक्य – मैंने अपने जवानी में व्यापार में खूब हाथ पाव मारा है तभी आज मैं इतना सफल हूं
वाक्य – कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बैठे-बिठाए सब कुछ मिल जाता है वहीं दूसरी और आम लोगों को हाथ पाव मरने पड़ते हैं
वाक्य – मैं कई सालों से अपनी गठिया की बीमारी के लिए हाथ-पांव मार रहा हूं लेकिन कहीं पर भी मुझे सुधार नहीं हो रहा
वाक्य – 2019 के चुनाव में विपक्षी दलों ने बीजेपी को हराने के लिए खूब हाथ-पांव मारे मगर सफल नहीं हो सके
वाक्य – पूरी दुनिया के मुसलमान आज भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं