मिट्टी का माधो मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य

Meaning
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ (mitti ka madho muhavare ka arth) – मूर्ख व्यक्ति

मिट्टी का माधो टिप्पणी

हमने इस मुहावरे में “माधो” शब्द क्या है यह ढूंढने का पूरा प्रयास किया और हमें यह पता चला कि माधो श्री कृष्ण को कहा जाता है जैसे माधव, माधो  आदि. परंतु मिट्टी का माधो का मतलब श्री कृष्ण की मूर्ति नहीं है इसका मतलब होता है मूर्ख व्यक्ति. 

मिट्टी का माधो का वाक्य प्रयोग (sentence) 

वाक्य – अगर रमेश मिट्टी का माधो न होता तो रिक्शा थोड़ी चलाता 

वाक्य – राहुल गांधी है पूरा मिट्टी का माधो और भारत का प्रधान मंत्री बनने का सपना देखता है

वाक्य – कुछ लोग मूर्ख होते हैं परंतु पंकज तो मिट्टी का माधो है

वाक्य – उसे कोई काम नहीं देना वरना पूरा नहीं होगा क्योंकि वह मिट्टी का माधो है

वाक्य – आर्यन को कितना समझाया कि MBA मत कर मगर वह तो मिट्टी का माधो है वह कहां कुछ सुनेगा