कसौटी पर कसना पर टिप्पणी
“कसौटी” शब्द का अर्थ “Touchstone” होता है, यह एक काला पत्थर होता है जिस पर सोना रगड़ कर उसकी उत्तमता (quality) परखी जाती है।
इसी प्रकार जिस वाक्य, मुहावरे में कसौटी का प्रयोग होता है वहां जांचने-परखने की बात होती है। कसौटी पर कसना अर्थात किसी व्यक्ति या वस्तु को अच्छी तरह से जांचना-परखना।
कसौटी पर कसना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मैं तुम्हारी बाइक कसौटी पर कसने के बाद ही खरीद सकता हूं
वाक्य – रमेश के रोज देर से आने पर और नशा करने के शक में आज उसे कसौटी पर कसा गया
वाक्य – अरे रामू पहले सामान को कसौटी पर कस् तो लो फिर निर्णय लो
वाक्य – बेगम जहां बिना कसौटी पर कसे खिलौना उठा लाइ