टका सा जवाब देना पर टिप्पणी
यह अप्रचलित और असामान्य मुहावरा है।
भावार्थ – टका बहुत कम राशि को कहते हैं, आज के समय में यह ना के बराबर राशि है. टका सा जवाब देना कुछ तुच्छ सा जवाब देना बनता है वैसे इस मुहावरे का मतलब साफ इनकार करना होता है।
याद कीजिए जब आप किसी परिचित से कुछ पैसे की मदद मांगते हैं और वह साफ इंकार कर देता है।
टका सा जवाब देना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मैंने मोहन से उसकी गाड़ी मांगी तो उसने टका सा जवाब दिया
वाक्य – भिखारी ने भूख से खाना मांगा तो ठकुराइन ने टका सा जवाब दे दिया
वाक्य – पैसे के मामले में पंकज सबको टका सा जवाब ही देता है
वाक्य – सुरेश ने लोन के लिए इनकार करते हुए टका सा जवाब देकर फोन रख दिया
वाक्य – बिट्टू ने कई जगह नौकरी की मांग की मगर हर जगह से टका सा जवाब ही मिला