जैसा देश वैसा भेष लोकोक्ति का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग in hindi

Meaning
जैसा देश वैसा भेष लोकोक्ति का अर्थ (jaisa desh waisa bhes ka arth) – वातावरण के अनुसार स्वयं को ढाल लेना चाहिए

जैसा देश वैसा भेष के अर्थ को समझें

समाज में अगर जीना है तो समाज के तौर तरीके से चलना होगा तभी हम दूसरों से मिलजुल कर रह पाएंगे नहीं तो अकेले रह जाएंगे और एक अकेला व्यक्ति खुद कुछ नहीं कर सकता इसलिए वातावरण के अनुसार हमें खुद को ढाल लेना चाहिए।

“जैसा देश वैसा भेष” का यही अर्थ है कि हमें समाज में वातावरण के अनुसार प्रतिकूल रहन-सहन, वेशभूषा को अपना लेना चाहिए।

English me meaning “When in Rome, do as the Romans do”.

उदाहरण: यदि आप दक्षिण भारत के निवासी है तो हो सकता है आप धोती या लुंगी पहनते हो परंतु जब आप विदेश में जा कर बस जाएं तो वहां पर यदि लुंगी पहन कर चलेंगे तो आपकी हंसी उड़ाई जा सकती है। वहां तो शर्ट पैंट ही पहनना पड़ेगा।

यह कहावत है ना कि मुहावरा।

जैसा देश वैसा भेष का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – कल से तुम शहर नौकरी के लिए जा रहे हो इसलिए लूंगी छोड़ शर्ट पैंट पहनना सीखो। “जैसा देश वैसा भेष”।

वाक्य – हैदराबाद जा रहे हो फिर तो तुम बिरयानी के आदि बन जाओगे। ‘जैसा देश वैसा भेष’।

वाक्य – तुम दक्षिण भारत पढ़ने जा रहे हो। वहां तो हिंदी कम अंग्रेजी ज्यादा चलती है। ‘जैसा देश वैसा भेष’

वाक्य – पूरी दुनिया में सिर्फ मुसलमान ही एक ऐसा समाज है जो अपने देश की सभ्यता, तौर-तरीके नहीं अपनाता। इनको कौन समझाए जैसा देश वैसा भेष।