मक्खी मारना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌मक्खी मारना मुहावरे का अर्थ (makkhi marna muhavare ka arth) – बेकार बैठे रहना, व्यर्थ समय गवाना

मक्खी मारना पर टिप्पणी

यह एक बहुत ही सरल और ज्यादा प्रयोग में होने वाला मुहावरा है इसका मतलब होता है व्यर्थ समय गवाना. 

दोस्तों सब कुछ कमाया जा सकता है परंतु समय एक ऐसी चीज है जो हमेशा घटती ही रहती है, इसे कमाया नहीं जा सकता. समय हर पल हमारे हाथों से निकलता जा रहा है इसलिए हमें समय का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. कुछ ना कुछ productive काम करते रहना चाहिए.

In English “sitting idle and wasting time”.

मक्खी मारना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जिनकी नौकरी नहीं लगती उन्हें मक्खी मारने से अच्छा अपना काम शुरू कर लेना चाहिए

वाक्य – अक्सर सरकारी नौकरी वाले दफ्तर में बैठकर मक्खी ही मारते हैं 

वाक्य – कहां लोग लॉकडाउन में मक्खी मार रहे थे वही मैं अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा था

वाक्य – इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कमलेश आजकल मक्खी मार रहा है

वाक्य – सारा दिन घर पर मक्खी मारना तो कोई सरिता से सीखे