रंग चढ़ना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग 

Meaning
रंग चढ़ना मुहावरे का अर्थ (rang chadna muhavare ka arth) – प्रभावित होना

रंग चढ़ना पर टिप्पणी

यदि आप एक सफेद कपड़ा ले और उसे लाल रंग के पानी में डूबा दे तो कपड़ा लाल हो जाएगा, तथा हरे रंग में डूबा दे दो कपड़ा हरा हो जाएगा अतः कपड़े को जिस रंग में डूबा दे वह उसी रंग का हो जाता है.  यहां पर हम कह सकते हैं कि रंग का प्रभाव कपड़े पर पड़ा और कपड़ा एक विशेष रंग का हो गया. 

अतः. लाल पीले रंग का प्रभाव कपड़े पर पड़ा उसी प्रकार रंग चढ़ाना मुहावरे का मतलब प्रभावित होना होता है

रंग चढ़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – हमें अपने मित्र को समझदारी से बनाना चाहिए क्योंकि जैसा मित्र होता है हम पर वैसा ही रंग चढ़ जाता है

वाक्य – जब से श्याम को भजन का रंग चढ़ा है वह तो दिन-रात स्तुति ही गाता रहता है

वाक्य – जबसे रमेश हैदराबाद रह कर आया है इसे बिरयानी खाने का रंग चढ़ गया है

वाक्य – जब से हमारे मामा शहर में रहने गया है उनको तो वही का रंग चढ़ गया है

वाक्य – समझदारी इसी में है कि हम जैसे समाज में रहते हो वैसा ही खुद पर रंग चढ़ा ले