ताना मारना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
ताना मारना मुहावरे का अर्थ (taana marna muhavare ka arth) – व्यंगपूर्ण वचन कहना

ताना मारना मुहावरे पर टिप्पणी

ताना मारना या तंज कसना का मतलब होता है उल्टी बात या ऐसी बात बोलना जिससे सुनने वाले को बुरा लगे. जब कोई किसी का उपहास उड़ाता है तब वह तंज कसता है

In english the equal word will be “to taunt”.

यदि आपके घर में सास-बहू का जोड़ा है तो अक्सर आप एक दूसरे की लड़ाई में ताना मारते हुए सुनते होंगे

ताना मारना पर वाक्य प्रयोग

वाक्या – जबसे मेरी नौकरी गई है घर वाले मुझे हमेशा ताना मारते रहते हैं।

वाक्या – आज सास ने बहू को ताना मारा कल बहू सास को ताना मारेगी। एसा कब तक चलेगा

वाक्या – सौतेली मां के ताने सुन कर रमेश घर छोड कर चला गया।

वाक्या – माँ छोटी बहन को काले रंग के होने के करन उसे हमेशा ताना मारती हे।