कान भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌कान भरना मुहावरे का अर्थ (kaan bharna muhavare ka arth) – चुगली करना

कान भरना पर टिप्पणी

जब कोई व्यक्ति किसी की गुप्त बातें पीठ पीछे किसी दूसरे को बता दे या किसी व्यक्ति की बुराई दूसरे व्यक्ति के सामने करें तब कान भरना या चुगली करना कहते हैं.

ऐसे व्यक्तियों से हमें सदा सतर्क रहना चाहिए जो हमेशा चुगली करते हैं. अक्सर परिवार मैं जो स्त्रियां होती है वही कान भरने का बेड़ा उठाती है.

कान भरना in English “backbiting”.

कान भरना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मैं तो पंकज को देवता के समान समझता था मगर वह तो कान भरने वाला निकला

वाक्य – छोटू हमेशा मेरे बारे में पिताजी के कान भरता है

वाक्य – रमेश हमारे सामने तो अच्छी अच्छी बातें करता है और पीठ पीछे  कान भरता है

वाक्य – सरिता कान भरने में माहिर है इधर का उधर और उधर का इधर करते रहती है

वाक्य – पड़ोस में उसकी बीवी अपने ही पति का दूसरों के सामने कान भर्ती रहती है