मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ (mitti me milana muhavare ka arth) – बर्बाद करना

मिट्टी में मिलाना पर टिप्पणी

कहा जाता है कि हमारा शरीर पंचतत्व से बना है – धरती, जल, अग्नि, वायु आकाश। और जब मृत्यु होती है तब यह शरीर वापस मिट्टी में मिल जाता है। मिट्टी में मिलना का तात्पर्य नष्ट हो जाना है और इस मुहावरे का भी यही अर्थ है बर्बाद होना, नष्ट होना।

इसके सामान “धूल में मिलना” भी प्रयोग होता है

मिट्टी में मिलाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कोरोना के आने से मेरा हंसता-खेलता परिवार मिट्टी में मिल गया

वाक्य – मेरी तो सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई, हादसे के कारण मैं परीक्षा ना दे सका

वाक्य – यदि राकेश ने मेरा सामान मुझे नहीं दी तो मैं उसे मिट्टी में मिला दूंगा

वाक्य – सरिता ने तो आज हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी

वाक्य – आज ही नया फोन खरीदा था लेकिन पानी में गिरने के कारण  लागत पैसा सब मिट्टी में मिल गए