कुबेर का धन मिल जाना पर टिप्पणी
ऐसी अवधारणा है कि कुबेर धन का देवता है पर वास्तव में कुबेर स्वर्ग के अपार संपत्ति, धन का कोषाध्यक्ष है. फिर भी अगर हम मान ले की कुबेर धन का मालिक है तो “कुबेर का धन मिल जाना” का मतलब बनता है असीम धान का मालिक बन जाना यानी बहुत पैसा या संपत्ति का मालिक हो जाना
कुबेर का धन मिल जाना का वाक्य
वाक्य – शिवम पता नहीं कौन सा काम करता है उसके पास इतना पैसा है कि मानो कुबेर का धन मिल गया है
वाक्य – जब से गजानन जी चमत्कारिक विद्या सीख कर आए हैं मांनो उन्हें कुबेर का धन मिल गया हो