सिर धुनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌सिर धुनना मुहावरे का अर्थ (sir dhunna muhavare ka arth) – पछताना, अफसोस करना

सिर धुनना पर टिप्पणी

धुनना का अर्थ – पीटना. 

सिर धुनना मतलब सिर पीटना. हम कब सिर पीटते हैं? जब हमें किसी कार्यवश पछताना पड़ता है जब हमें किसी काम पर अफसोस होता है.

किसी कारणवश किसी के किए हुए काम फिर चाहे वह काम खुद ही किया हो और उसका फल स्वरुप हमें दुख मिले या हमें अफसोस करना पड़े तब इस मुहावरे का प्रयोग होगा.

जीवन में किसी चीज को लेकर हमेशा पछताने में कोई फायदा नहीं हमें बीते हुए बातों को त्यागकर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

In English “to repent, to feel sorry”.

सिर धुनना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – पंकज ने समय रहते पढ़ाई लिखाई नहीं करी इसलिए आज वह सिर धुनन रहा है

वाक्य – पाकिस्तान बार-बार भारत को चुनौती देना बंद करें नहीं तो आगे जाकर उसको सिर धुनना पड़ेगा

वाक्य – बंदरिया का बच्चा गाड़ी के नीचे आबदलाव मर गया इससे बंदरिया की मा सिर धुन रही है

वाक्य – कोरोना काल में कई परिवार के लोगों को सिर धुनना पड़ा था

वाक्य – राकेश दसवीं की परीक्षा में असफल हो गया इसलिए वह सिर धुनन रहा है