अपने पैरों पर खड़ा होना पर टिप्पणी
जिस प्रकार एक नवजात शिशु अपने पैरों पर खड़े होकर नहीं चल पाता और रेंग कर चलता है व अपनी मां पर निर्भर होता है परंतु समय बीतने के साथ उसमें क्षमता जाती है कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर चले उसी प्रकार संसार में भी जो लोग दूसरों पर निर्भर नहीं है वह अपनी रोजी-रोटी खुद कमाते हैं उनके लिए “अपने पैरों पर खड़ा होना” प्रयोग में होता है.
एक जमाना था जब स्त्री जाति अपने पति व परिवार पर निर्भर होती थी परंतु आज के जमाने में शहरों की लड़कियां स्वाबलंबी होती है वह अपने पैरों पर खड़ी होती हैं.
In English the similar idiom will be “Stand on one’s own leg” which means “to be independent”
अपने पैरों पर खड़ा होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मोहक तो अपने पैरों पर खड़ा हो गया है इसलिए वह अपना खर्चा खुद देखता है
वाक्य – पंकज जैसे ही अपने पैरों पर खड़ा हुआ उसकी शादी की बात पक्की हो गई
वाक्य – रमेश तो स्कूल के दिनों से ही साइड बिजनेस करने के कारण अपने पैरों पर बहुत जल्दी खड़ा हो गया था
वाक्य – हर मां बाप का सपना होता है कि कब उनके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाए