अंगारे बरसना टिप्पणी
जब बाहर चिलचिलाती धूप होती है, तेज धूप होती है जिसके कारण तापमान अत्यधिक हो जाता है गर्मी तेज होती है तब लोग कहते हैं कि बाहर तो अंगारे बरस रहे हैं.
ऐसी विषम स्थिति में आप तो शायद AC में बैठे रहते होंगे परंतु उनका क्या जो खेती करते हैं चिलचिलाती धूप मैं, जो मजदूरी करते हैं दिन के समय.
In English “it’s scorching hot today”.
अंगारे बरसना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – इस बार तो अंगारे पढ़ रहे हैं कहीं सारी खेती की उपज भस्म ना हो जाए
वाक्य – कहा तो दिल्ली में अभी अंगारे पढ़ रहे हैं और वही कुल्लू में बर्फ
वाक्य – बाहर अंगारे बरस रहे हैं इसलिए तुम पैदल मत जाना रिक्शा कर लेना
वाक्य – अफ्रीका में तो 12 महीना अंगारे बरसते हैं
वाक्य – मई जून के महीने में तो अंगारे बरसते हैं दिल्ली में