आग बबूला होना मुहावरे का सही अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ (aag babula hona muhavare ka arth) – अत्यंत क्रोधित हो जाना

आग बबूला होना पर टिप्पणी

क्रोध करना तो आम बात है परंतु जब कोई व्यक्ति क्रोध की चरम सीमा पर पहुंच जाए यह बहुत ज्यादा क्रोध प्रकट करने लगे तब ‘आग बबूला होना’ मुहावरे का प्रयोग होता है. 

दोस्तों यदि आप भी बात-बात पर क्रोध करते हैं तो आज से ही करना बंद कर दीजिए क्योंकि क्रोध आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा इससे आपका आभामंडल भी संकुचित हो जाता है. 

In English “to be very angry”.

आग बबूला होना का वाक्य प्रयोग (sentence) 

वाक्य – आज टप्पू ने भिड़े का खिड़की तोड़ दिया इससे भिंडी मास्टर आग बबूला हो गया

वाक्य – बच्चे का खिलौना टूट जाने से वह आग बबूला हो गया और तेज तेज चिल्लाने लगा

वाक्य – पड़ोस में किसी लड़की ने भाग कर शादी कर ली इससे उसके माता-पिता आग बबूला हो गए

वाक्य – आर्यन को तो जब देखो बात बात पर आग बबूला हो जाता है

वाक्य – जो बात बात पर आग बबूला होता है उससे ज्यादा कमजोर व्यक्ति तो कोई हो ही नहीं सकता