पानी पानी होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ (pani pani hona muhavare ka arth) – लज्जित होना, शर्मिंदा होना

पानी पानी होना पर टिप्पणी

“मैं पानी पानी हो गई” यह एक popular song है जिसमें पानी पानी होने का मतलब अधिक शर्मिंदा होना होता है.

जब कोई बहुत लज्जित हो जाता है अपने कर्म के कारण, तब वह शर्म के मारे दूसरों से आंख भी नहीं मिला पाता और मुंह नीचे झुका कर चलता है. इस स्थिति को पानी पानी होना कहते हैं

In English पानी पानी होना means “embarrassed”, “abashed”.

दूध का दूध और पानी का पानी इसे भी जरूर पढ़ें.

पानी पानी होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – नई नवेली दुल्हन ने जब अपने पति को पहली बार देखा तब वह पानी पानी हो गई

वाक्य – घरवालों ने सरिता को एक लड़के के साथ घूमते हुए देख लिया यह जान सरिता शर्म से पानी पानी हो गई

वाक्य – मैंने चोरी छुपे हिसाब में गड़बड़ करनी चाहिए मगर मुझे सेठ ने देख लिया और मैं पानी पानी हो गया

वाक्य – चोरी के इल्जाम में जब पुलिस रमेश को लेने आई तब वह सबके सामने पानी पानी हो गया

वाक्य – पिंकी पूरा दिन खाली बैठे रहती है और कोई काम नहीं करती इससे परिजन उसका खूब निंदा करते हैं तथा इससे पिंकी को पानी पानी भी होना पड़ता है