सांप को दूध पिलाना पर टिप्पणी
सांप एक जहरीला प्राणी होता है जो किसी जानवर को डसले तो उसका जहर शरीर में फैल जाता है और प्राणी मर जाता है. सांप का स्वभाव है डसना फिर चाहे आप उसको दूध पिलाएं या कुछ करें. इसलिए सांप को दूध पिलाने मुहावरे का मतलब बनता है दुष्ट की सहायता करना या दुष्ट को आश्रय देना.
सांप को सचमुच में दूध पिलाने से क्या होगा ?
सांप एक reptile की श्रेणी में आता है जो कि दूध पचाने की क्षमता नहीं रखता. दूध सांप के लिए जहर के समान है, हमारे भारत देश में ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाना चाहिए परंतु सांप दूध नहीं पी सकता. इससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है
सांप को दूध पिलाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – संजय को उधारी देना तो सांप को दूध पिलाने के बराबर है
वाक्य – पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की सहायता देना सांप को दूध पिलाने के बराबर है
वाक्य – पप्पू भैया से मित्रता रखना तो सांप को दूध पिलाने के बराबर है
वाक्य – इंदिरा गांधी का जो रक्षक था वही अंत में भक्षक बना इसलिए कहा गया है सांप को दूध पिलाना सही नहीं है
वाक्य – लेबनान में बहुसंख्यक समाज ने मुसलमान शरणार्थियों को आश्रय दिया था और 100 साल के अंदर आज वहां के मेजोरिटी christian खत्म हो गए और देश इस्लामिक हो गया. इसे कहते हैं सांप को दूध पिलाना