नजर चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
नजर चुराना मुहावरे का अर्थ (nazar churana muhavare ka arth) – छुपने की कोशिश करना, शर्माना

नजर चुराना मुहावरे पर टिप्पणी

जब आप रास्ते में चलते हैं तो कभी-कभी किसी ऐसे व्यक्ति के सामने आ जाते हैं जिससे आप eye contact नहीं बनाना चाहते। आप उससे नजरे ना मिला कर इधर-उधर देखने लगते हैं. इसी को नजरे चुराना कहते हैं या आंखें चुराना।

दूसरी ओर वह लोग जो बड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं वह भी अक्सर नजर चुराते हैं। एक नई नवेली दुल्हन भी अपने पति से नजर चुराती है लाज के कारण।

नजर चुराना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जबसे पंकज को पिताजी ने सिगरेट पीते देखा है वह उनसे नजरें चुराने लगा है

वाक्य – जब से रमेश की मोहल्ले में नाक कटी है वह सबसे नजर चुराता फिरता है

वाक्य – आज के जमाने में जब कोई कुछ बुरा होते हुए देखता है तो वह नजरे चुराने लगता है

वाक्य – बुरे समय में अपने मित्र, परिजन भी नजरे चुराने लगते हैं