नानी याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नानी याद आना मुहावरे का अर्थ (nani yaad aana muhavare ka arth) – अत्याधिक घबरा जाना, अत्याधिक परेशान होना

नानी याद आना पर टिप्पणी

आमतौर जब हम पर संकट आता है तो हमें अपनी माता याद आती है तब हम कहते हैं “हे मां”, “ओ मां” इत्यादि परंतु नानी की याद शायद हमें कभी आती होगी।

“नानी याद आना” इस मुहावरे में मां की जगह नानी शब्द का प्रयोग विषय की गंभीरता बताने के लिए की गई है। जब बहुत ज्यादा घबराने, डरने, परेशान होने की स्थिति आती है तब नानी याद आना प्रयोग होता है।

नानी याद आना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट(software development) कोई आसान काम नहीं बड़े-बड़ों कि नानी याद आ जाती है

वाक्य – क्रोध आने पर वह ऐसे चीखने-चिल्लाने लगता है कि आसपास के लोगों की नानी याद आ जाती है

वाक्य – अंधकार में विचित्र आवाज सुनकर रमेश की नानी याद आ गई

वाक्य – आज हमें मैच में विपक्षी दल को नानी याद दिलानी है

वाक्य – रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका ने रूस पर कई प्रकार के प्रतिबंध(sanction) लगा-लगा कर उसकी नानी याद दिला दि है