जब स्त्री के गर्भाशय में गर्भधारण होता है यह आसान भाषा में कहे एक स्त्री गर्भवती हो जाती है तब कई लक्षण देखने को मिलते हैं जैसा खट्टा खाने का मन करना, पैर भारी होना आदि. गर्भाशय में भ्रूण जैसे जैसे विकसित होता जाता है उसका वजन बढ़ता जाता है इस वजन के कारण ही स्त्री को पांव भारी लगने लगता है.
पाव भारी होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जिन लड़कियों का बिना ब्याह ही पांव भारी हो जाता है उनको समाज में घोर निंदा का पात्र बनना पड़ता है
वाक्य – पड़ोस की लड़की ने भाग कर शादी कर लिया और अब उसके पांव भारी हो गए
वाक्य – सरिता गर्भवती नहीं है फिर भी उसका पाव भारी होने लगा है ऐसा क्यों
वाक्य – सरिता ने अपनी सास को खुशखबरी देते हुए कहा कि “मा जी मेरे पांव भारी हो गए है”