तलवे चाटना पर टिप्पणी
किसी व्यक्ति से किसी प्रकार का लाभ उठाने के लिए उसकी जी हुजूरी करना, चापलूसी करना आदि.
अगर आपको लगे कि कोई व्यक्ति आपके लिए फायदेमंद हो सकता है किसी क्षेत्र में तो आप उसकी चापलूसी करेंगे, उसे खुश करने के लिए उसकी जी हुजूरी करेंगे या कहे तो तलवे चाटेंगे
उदाहरण: यदि आपके गांव में कोई बड़ा आदमी रहता हो जो धनवान या पावर में उच्च श्रेणी का हो तब आप देखेंगे कि कई लोग सदा उसकी चापलूसी में ही लगे रहेंगे जैसे गांव वालों का सरपंच की चापलूसी में लगे रहना
In English the idiom will be “boot licking” which means “flattery”.
तलवे चाटना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – संजय बड़ा चतुर है वह मेरे पिताजी के तलवे चाट कर हमेशा उधार ले लेता है और वापस फिर नहीं करता
वाक्य – कांग्रेस तो हमेशा से ही मुसलमानों के तलवे चाटते रहते थे इसलिए आज हिंदुओं का उन्हीं के देश में इतना पतन हो गया है
वाक्य – उसकी तो आदत है आपने काम निकलवाने के लिए सब के तलवे चाटते रहता है
वाक्य – सोहेल ने अपने नाना-नानी की खूब सेवा कर उनके तलवे चाट सारी जायदाद अपने नाम लिखा ली
वाक्य – अगर सरकारी दफ्तर में अपना काम निकलवाना है तो अफसरों के तलवे चाटने ही पड़ते हैं