जान पर खेलना टिप्पणी
कहा जाता है कि हमारा यह जीवन हमें सिर्फ एक बार ही मिलता है इसलिए हमें इसको अच्छे से जी लेना चाहिए तथा हमारा जीवन अत्यंत ही बहुमूल्य हैं. परंतु जब कोई अपनी जान की परवाह ना करें कोई बड़ा साहसी कार्य कर दिखाता है तो लोग कहते हैं कि यह व्यक्ति तो जान पर खेल गया.
जान पर खेलना का वाक्य (sentence)
वाक्य – सच्चा मित्र वही है जो अपने दोस्त के लिए जान पर खेल जाए
वाक्य – भारतीय सेना आतंकवादी से नहीं डरती और सदा जान पर खेलने लिए तैयार रहती है
वाक्य – सर्कस में कई कलाकार खतरनाक करतब दिखाकर अपनी जान पर खेल जाते हैं
वाक्य – हर कोई जान पर नहीं खेल सकता जिगरा चाहिए जिगरा
वाक्य – पशु हो या मानव मां तो आपने बालक के लिए हमेशा ही जान पर खेलने को तैयार रहती है