गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ (gular ka phool hona muhavare ka arth) – दिखाई ना देना

गूलर का फूल होना पर टिप्पणी

गूलर एक वनस्पति का नाम है और इसके फूल दिखाई नहीं देते. ऐसी मान्यता है कि गूलर के फूल कभी-कभी दिखाई देते हैं, या रात में दिखाई देते हैं या कभी दिखाई नहीं देते.

वास्तव में इसकी सच्चाई यह है कि गूलर का फूल की संरचना ऐसी होती है कि वह अन्य फूलों से अलग दिखाई देता है और लोग कहते हैं कि गूलर का फूल नहीं होता यह दिखाई नहीं देता.

इसलिए गूलर का फूल होना अर्थात ना दिखाई देने वाला.

गूलर का फूल होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आधुनिक काल में लक्ष्मण, राम और भारत जैसे भाई मिलना गूलर के फूल के समान है

वाक्य – आज के जमाने में सच्चा साधु मिलना गूलर के फूल के समान हो गया है

वाक्य – जबसे त्रिपाठी की शादी हुई है वह तो गूलर का फूल हो गया है

वाक्य – डायनासोर जैसे बड़े-बड़े प्राणी अब गूलर का फूल हो गए हैं