शह देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
शह देना मुहावरे का अर्थ (shah dena muhavare ka arth) – उकसाना

शह देना पर टिप्पणी

इस मुहावरे का मतलब है उत्साह बढ़ाना या उकसाना. उत्साह बढ़ाना positive or negative dono way में हो सकता है परंतु यहां पर मुहावरे मैं उत्साह बढ़ाने का negative way में है 

जब कोई व्यक्ति आपको उकसाए जिसका परिणाम आपको नकारात्मक ही मिले ऐसे प्रसंग में शह देना मुहावरे का प्रयोग होता है

In English it means to provoke.

शह देना का वाक्य (sentence)

वाक्य – तुम अपने छोटे भाई को शह देते रहते हो उसी का परिणाम है कि आज वह सब की बेजती करता फिरता है

वाक्य – तुम्हारे शह देने के कारण ही मुझे गलत दांव खेलना पड़ा

वाक्य – आर्यन आए दिन मुझे शह देता रहता था और इसी कारण वह आज मुझसे बुरी तरह पीटा

वाक्य – आजकल के ऑनलाइन गुरु आम जनता को इतना शह देते हैं कि  सब नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते

वाक्य – रामू बड़ा ही क्रोधी है उसे शह मत दो वरना वह हमेशा मारने को उतारू रहता है