दुम दबाकर भागना पर टिप्पणी
यह तो बड़ा ही सरल व सामान्य मुहावरा है इसका मतलब किसी भय के कारण भाग उठना होता है. यह मुहावरा जानवरों के उस स्वभाव से बना है जब दो जानवर आमने-सामने लड़ने आते हैं उदाहरण के तौर पर जब एक कुत्ता दूसरे कुत्ते के पास भौंकने लगता है लेकिन जैसे ही दूसरा कुत्ता अपनी ताकत दिखाने लगता है तब पहला कुत्ता भाग खड़ा होता है.
What is the meaning in English?
Run Away from fear during a confrontation.
दुम दबाकर भागना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – पागल हाथी को गांव में आता देख गांव वाले दुम दबाकर भाग खड़े हुए
वाक्य – गुस्सैल स्वभाव के पंकज ने पहले तो खूब जहर उगला लेकिन फिर संतोष के आते ही दुम दबाकर भाग उठा
वाक्य – बुलडोजर बाबा का नाम सुनते ही उत्तर प्रदेश में दंगाई दुम दबाकर भाग उठते हैं
वाक्य – शरारती बच्चे मास्टर जी को आता देख दुम दबाकर भाग गए
वाक्य – अंधेरे में विचित्र आवाज सुनकर रमेश दुम दबा कर भाग गया